बाइक सवार गंभीररूप से घायल टूटा बायां पैर जिला अस्पताल रेफर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत आसिलपुर बाजार के सामने मोटर साइकिल सवार को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोर दार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार का बाया पैर टूट गया और गंभीररूप से घायल हो गया बाइक सवार का नाम_ पता, अबुल बसर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम नियाऊज थाना कोतवाली फूलपुर के रहने वाले है ये फरिहा की तरफ किसी काम से गए थे करीब 12.30 बजे दोपहर में वो अपने घर जा रहे थे ,जब आसिलपुर के पास पहुचे तो
सरायमीर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोर दार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दूर जा गिरा और उसका बायां पैर टूट गया और वही मौके से कार सवार भाग गया फरिहा पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो फरिहा चौक पर कार चालक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वो बने ब्रेकर पे कार को कूदाते हुए भाग गया घायल बाइक सवार के परिजनों को इसकी सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में अपने निजिवाहन से जिला अस्पताल ले गए ।
वही चौकी इंचार्ज फरिहा प्रमोद सिंह ने कहा की कार का नंबर मिल गया है तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।