Type Here to Get Search Results !

बाल कल्याण समिति ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी

0

 नाबालिग की चोरी छिपे शादी कराई तो होगी कार्रवाई 


अमरोहा रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान अपनी 16 वर्षीय बेटी की शादी कर रहा था। पड़ोसी गांव से बरात सोमवार को गांव में पहुंच गई थी। बरात चढ़त शुरू हो गई। इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को नाबालिग की शादी की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सूचना बाल कल्याण समिति के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति की टीम गांव में पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया। लड़की के पिता को नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को लड़की के बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रहरा के गांव में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। सीओ ने बताया कि लड़की के पिता को चेतावनी दी है कि यदि नाबालिग की चोरी छिपे शादी कराई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close