Type Here to Get Search Results !

देवबंद में मानव कल्याण मंच द्वारा जरूरत मंद बच्चों को बाटी गई पुस्तकें व कापियों

0

 शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों की सहायता

सहारनपुर/देवबंद मानव सेवा को समर्पित मानव कल्याण मंच द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" के सूत्र को अपनाकर नगर में वर्ष भर विभिन्न सेवा कार्य जनहित में किए जा रहे हैं l मासिक सेवा कार्य की इस कड़ी में मानव कल्याण मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चार विद्यालयों के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को पुस्तकें व कापियों का निशुल्क वितरण किया गया l
 मंच द्वारा इस वर्ष भी कुछ निर्धन छात्र- छात्राओं के मासिक शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करके सहयोग किया गया । इस अवसर पर आर्य समाज स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों की सहायता करने से बड़ा समाज में कोई सेवा कार्य नहीं है l आज के बच्चे पढ़कर कल देश का भविष्य सुधारेगे और शिक्षित बच्चे कल समाज में अपना योगदान देंगे l मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है तथा निष्काम भाव से की गई सेवा से आत्म सुख की अनुभूति होती है और यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड के प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने बताया कहा कि पुस्तकें एकांत की सहचारी हैं ये बदले में हमसे कुछ नहीं चाहती हैं और हमारी मित्र हैं l पुस्तके साहस और धैर्य प्रदान करती हैं और अंधकार मैं हमारा मार्गदर्शन कराती हैंl अच्छा साहित्य हमें अमृत की तरह प्राण शक्ति देता है l मंच के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य उसे युगो युगो तक जीवित बनाए रखते हैं l प्रत्येक विकसित समाज सदा ही समाज सेवकों का ऋणी रहता है l शिव शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने बताया कि बुद्धिमान लोग वो हैं जो खाली समय को अध्ययन व सामाजिक सेवा में व्यतीत करते हैं और मंच जरूरतमंद बच्चों की सेवा करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहा है l मंच के महासचिव सुशील कर्णवाल ने कहा कि मंच भविष्य में भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का समय-समय पर सहयोग करता रहेगा l आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहे श्री गिरीश अग्रवाल का मानव कल्याण मंच द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद मित्तल, उपाध्यक्ष राजू सैनी, राकेश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गाबा, संजय सैनी , आदि उपस्थित रहेl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close