बिजनाैर में हिजाब पहने आई मुस्लिम छात्राओं को स्कूल से निकाला
Up Crime Expressअगस्त 13, 20240
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल
बिजनाैर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय में पढ़ने गई छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर हिजाब में आने पर स्कूल से निकालने का आरोप लगाया। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर हुई। सी ओ नगीना मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों से बात की। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक ग्राम में सोमवार को कुछ छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर उन्हें हिजाब में आने पर स्कूल से निकालने की शिकायत की। जिस पर उन छात्राओं से उनके परिजनों को बुलाने की बात कही गई। मामले में छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य से बात की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक नेता तथा ग्राम प्रधान भी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी की।इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया ।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ ने दोनों पक्षों से बात की तथा उन्हें समझाया। सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय में ड्रेस कोड को लेकर विवाद था। प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं से यूनिफॉर्म में आने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि मामला शिक्षा विभाग का है। पुलिस का कार्य कानून व्यवस्था बनाने का है।