हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है ,,हिंदी हमारी मातृ-भाषा है -न कि मात्र भाषा प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा
आजमगढ़ के निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के गौसपुर में स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में आज 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । विद्यालय में हिंदी दिवस में विविध गतिविधियों तथा- निबंध लेखन प्रतियोगिता और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध और भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ख़ुशी यादव, पवन यादव, अभय यादव तथा अन्य बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में पल्लवी यादव,श्रुति यादव,अंशिका यादव व अन्य छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वही
हिंदी दिवस के बारे में विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा - "हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है , हिंदी हमारी मातृ-भाषा है -न कि मात्र भाषा । हिंदी भाषा से हम भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है । हिंदी भाषा हमारे लिए एक भाषा मात्र न होकर जन-जन की भाषा ,सम्पर्क भाषा है । वर्ष 1918 में गाँधी जी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था । हिंदी को गाँधी जी ने जनमानस की भाषा भी कहा था । विद्यालय के प्रधानाचार्या ने बताया कि सितम्बर 1949 में संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लेते हुए हिंदी को राजभाषा के रूप में माना और 14 सितम्बर 1949 को इसे संविधान के भाग 17 के अध्याय की धारा 343 (1) में स्थान दिया गया । राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत मे 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी- दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रबंधक महोदय के शुभ हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यकम का संचालन बी. के. पाण्डेय (हिंदी शिक्षक) ने तथा आयोजन व अन्य गतिविधियों का संचालन आशुतोष उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक जय प्रकाश मिश्रा, तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।