सुल्तानपुर: भाजपा नेता के भतीजे की गोली मार कर हत्या
Up Crime Expressसितंबर 03, 20240
स्पा सेंटर के सामने घटना को दिया अंजाम
सुल्तानपुर शहर के पयागीपुर चौराहे पर सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। चौक घंटा घर में डकैती, सीताकुंड में गोलीकांड के बाद सप्ताह भर में दिनदहाड़े हुई तीसरी वारदात कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे पर हुए। एएसपी, सीओ सिटी, नगर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर की इमरजेंसी में पहुंचे हैं।