अजीजिया होम्योपैथिक क्लिनिक पर हुआ फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
Up Crime Expressसितंबर 04, 20240
हिजाम से होता है ला इलाज बीमारियों का इलाज डॉ अकील अहमद
आजमगढ़ के फरिहा चौक पर स्थित अजीजिया होम्योपैथिक क्लिनिक के तत्वाधान में डॉ.अकील अहमद होम्योपैथिक क्लीनिक पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां पर लगभग तीन सौ लोगो को निशुल्क दवा दी गई और साथ ही दो और कंपनी ने इस मेडिकल कैंप का साथ दिया रेडिएंट फार्मा से सत्यपाल सिंह व हिमांशु विश्वकर्मा वही हैलवेल कंपनी से आलोक गुप्ता ये दोनो कंपनी भी इस मेडिकल कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा की अजीजिया होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा हर निशुल्क मेडीकल कैंप में हम साथ रहेंगे वही डॉ अकील ने कहा की मेरी कोशिश है की सभी को मेडिकल कैंप का लाभ दिया जाए और ये हमारा मेडिकल कैंप हर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा जिससे लोगो को और आसानी हो और महीने में एक बार दोनो क्लिनिक पर लगेगा। हिजमा कपिंग के बारे में बताया की इससे बदन के गंदे खून निकले जाते है इससे बहुत से फायदे है हिज़ामा से घुटनों के दर्द भी खत्म हो जाते है इसमें कई बीमारी का इलाज है।