Type Here to Get Search Results !

यूपी शर्मसार ;मानसिक बीमार महिला को चोर बताकर पीटा

0

 फिर पति संग बांधकर मारा और गर्म सरिया से दागा

देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल में रात में मानसिक रूप से बीमार एक महिला भटकते हुए पहुंच गई। गांव के लोगों ने उसे चोर बताते हुए पिटाई कर दी। महिला के पड़ोस के गांव की होने की जानकारी पर परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। आरोप है कि परसा जंगल के पूर्व प्रधान अगले दिन बीमार महिला और उसके पति को जबरन घर से ले गए और अपने गांव में बांधकर पिटाई के साथ ही लोहे के गर्म राड से शरीर पर कई जगह दाग दिया। मामला 13 और 14 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उसरा बाजार गांव निवासी उमाशंकर पुत्र नेउर ने पुलिस दी तहरीर में कहा है कि उसका बेटा गुड्डू कोलकाता में नौकरी करता है। गुड्डू की पत्नी संजू मानसिक रूप से बीमार है और गोरखपुर में इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पहले गुड्डू कोलकाता से घर आया था। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते संजू अक्सर घर से निकल जाती है। 13 सितंबर की रात वह भटकते हुए बगल के गांव परसा जंगल पहुंच गई। जहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझ पकड़ लिया और पिटाई कर दी। अगली सुबह जानकारी होने पर गुड्डू उसे घर ले आया।
आरोप है कि 14 सितंबर की देर शाम में परसा जंगल के पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश यादव पुत्र बुद्धू अपने दो साथियों के साथ गुड्डू के घर पहुंचा और गुड्डू और संजू को अपने गांव ले जाने लगा। कहा कि संजू का कुछ सामान छूटा हुआ है उसे वापस करना है। मना करने पर जबरन दोनों को लेकर चला गया। आरोप है कि परसा जंगल ले जाकर कमलेश यादव और उसके सहयोगियों ने गुड्डू और संजू को नीम के पेड़ से बांध का पिटाई की। लोहे का सरिया गर्म कर शरीर पर कई जगह दाग भी दिया।
बहू-बेटे को छुड़ाने जाने की नहीं जुटा सके हिम्मत, प्रधान से कराया फोनपरसा जंगल गांव में जब गुड्डू और संजू को यातनाएं दी जा रही थीं उसी दौरान वहां से गुजर रहे उसरा बजार के ही एक व्यक्ति ने उमाशंकर को फोन कर जानकारी दी। सहमे उमाशंकर और परिजन परसा जंगल गांव जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व प्रधान कमलेश का क्षेत्र में दबदबा है। पुलिस को सूचना न देकर उमाशंकर ने अपने गांव के प्रधान से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद उसरा बाजार के प्रधान ने कमलेश यादव से संपर्क कर छोड़ने की बात कही। दो घंटे बाद गुड्डू और संजू मुक्त हुए।
महिला की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
एक बार चोर बताकर और दूसरी बार पति के साथ पेड़ से बांध कर पिटाई से संजू की हालत बिगड़ गई। उसके शरीर के कई हिस्सों पर गर्म सरिया से दागने के निशान थे, दर्द से वह तड़प रही थी। परिजनों ने संजू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
वीडियो वायरल होने के पुलिस ने की कार्रवाई
मानसिक रूप से महिला की पिटाई के बाद उसके पति के साथ पेड़ से बांध कर पिटाई का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने परसा जंगल गांव में छापेमारी कर पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश यादव सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी बीच गुड्डू के पिता उमाशंकर ने कमलेश यादव व उसके साथ दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें पीड़ित की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश यादव व दो अज्ञात भी शामिल हैं। पांचों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close