Type Here to Get Search Results !

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए गुरुजन

0

 अपने दायित्वों को पूर्णनिष्ठा के साथ निर्वाह करें शिक्षक-अयाज अब्दुल्लाह खान, संस्थापक

आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र के रोवाँ फ़रिहा आज़मगढ़ में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र/छात्राओं ने गुरूजनों के सम्मान में अपनी विभिन्न साँस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए एक शिक्षक का भविष्य के समाज निर्माण में क्या भूमिका होती है, इसको भी अभिप्राय किया। कार्यक्रम की शुरूआत देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं एक आदर्श शिक्षक रहे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित से हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छोटे बच्चों ने गीतों के माध्यम से एक शिक्षक की उस दिनचर्या को दशार्या जिसमें विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए भी भविष्य के कर्णधारों को तराशता है। अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक अब्दुल्लाह खान ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी छात्र का सबसे बड़ा नायक उसका गुरू ही होता है। गुरूजनों से छात्र जो कुछ सीखता है उसी के आधार पर उसके जीवन रूपी इमारत का निर्माण होता है। गुरू अपने माता पिता के बाद कोई जो कुछ भी सीखता है वह एक शिक्षक से ही सीखता है। इसलिए जिन्दगी में शिक्षक के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कभी भी शिक्षक साधारण नहीं होती है ह्यनिर्माण और प्रलयह्ल उसकी गोद में पलते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य उम्मे आमीन ने भी एक शिक्षक की महत्ता को प्रकाशित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 
प्रबंधक अब्दुल्लाह खान ,
प्रधानाचार्य उम्मे आमीना ,
अमरनाथ विश्वकर्मा ,सऊद ,रिजवान , निजामुद्दीन ,अभिषेक ,महिमा अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close