मेरठ के अस्पतालों में भटकते रहे परिजन लेकिन नही बची जान
तेजाब से झुलसी छात्रा इलाज नहीं मिलने से करीब 12 घंटे तक तड़पती रही। परिजन पीड़िता को लेकर मेरठ के निजी अस्पतालों में भटकते रहे। पुलिस कार्रवाई नहीं होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के ही पीड़िता को मेरठ ले गए थे।
जिसके चलते उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके चलते पीड़िता ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी किसान की 14 वर्षीय बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। रविवार आधी रात करीब तीन बजे छात्रा काे घर के दरवाजे से गांव के ही पिता-पुत्र ने उठा लिया था और उस पर तेजाब डाल दिया था।
करीब एक घंटे बाद छात्रा सोमवार सुबह चार बजे घर पहुंची तो वह बुरी तरह से झुलसी हुई थी। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही पीड़िता को निजी कार से उपचार के लिए मेरठ ले गए। परिजनों का कहना है कि वह घायल को लेकर मेरठ के निजी अस्पताल में पहुंचे।
लेकिन चिकित्सकों ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने की बात कहते हुए इलाज करने से इनकार कर दिया। कई अस्पतालों में लेकर पहुंचे, लेकिन कहीं उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद दोपहर में वह छात्रा को लेकर अपने गांव आ गए। यहां पुलिस को सूचना दी गई।
सोमवार शाम करीब चार बजे स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है। इस पर परिजनों ने छात्रा को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों का कहना है कि 12 घंटे तक छात्रा को उपचार नहीं मिल सका। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना से सहमे हैं परिजन
रहरा क्षेत्र में छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना से परिजन सहमे है। छात्रा का चेहरा पूरी तरह से झुलस चुका था। गांव में ही नहीं आसपास के क्षेत्र में तेजाब अटैक की यह पहली घटना हुई है। उधर, घटना के बाद गांव में लगातार अधिकारियों द्वारा पहुंचकर जांच की जा रही है। सोमवार शाम साढ़े सात बजे डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
गांव में ही निजी स्कूल पढ़ती है छात्रा
तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटी छात्रा गांव के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। वह पढ़ने में बहुत तेज थी। बताते हैं कि स्कूल में भी आजतक छात्रा का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ।
रहरा थाना क्षेत्र में छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में छात्रा को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।