Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ नदी में नहाते समय पानी समाया 13 किशोर

0

 6 बहनों में अकेला था अंश घटना की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम 


आजमगढ़/ फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कुंवर नदी में डूबा 13 वर्षीय बालक................. घटना आज बृहस्पतिवार समय प्रातः लगभग 10:30 का बताया जा रहा है .............. खबर लिखे जाने तक नहीं लगा कोई सुराक ................ फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कुंवर नदी में एक 13 वर्षीय बालक के डूब जाने की खबर सामने आई है! बता दें कि अंश यादव नामक लगभग 13 वर्षीय बालक,पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम हमीरपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़, जो की 6 बहनों में इकलौता था, फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अपने ननिहाल (पांडे का पूरा )नामक गांव में रह रहा था, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के अन्य बच्चे अपने पशुओं को टहला ने हेतु पास के अंबारी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ गए हुए थे, उन्हीं के साथ 13 वर्षीय अंश भी चला गया था, जिसमें से कुछ बच्चे पास के ही नदी में स्नान करने लगे, उन्हें देखकर अंश,भी नदी में कूद पड़ा, जब तक साथ केअन्य बच्चों ने पकड़ने का प्रयास किया, अंश नदी में खिसकता चला गया, बच्चों के प्रयास के बावजूद, जब कुछ पता नहीं चला सका तो, बच्चों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया, शोर गुल सुनकर गांव पड़ोस के लोग घटनास्थल के पास इकट्ठा हुए, लेकिन नदी का जलस्तर काफी बढे होने के कारण, किसी ने नदी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई! उपस्थित लोगों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस, के अनुरोध पर कुछ स्थानीय लोग, बच्चे की खोज में नदी में कूद पड़े, परंतु खबर लिखे जाने तक बच्चे को ढूंढने में सफल नहीं हो सके !

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close