यूपी सरकार का शक्त निर्देश जानिए
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए केंद्र निर्धारण में मानकों को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वाॅयस रिकाॅर्डर को अनिवार्य किया गया है।
शिक्षा सत्र 2024-25 जैसे-जैसे समाप्त हो रहा है। वैसे-वैसे जिले में सुचितापूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा को कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालयों को सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर अब सीसीटीवी के साथ ही वाॅयस रिकाॅर्डर भी अनिवार्य किया गया है। इसी के साथ ही विद्यालय के स्ट्रांग रूम में नाइट विजन कैमरा भी अनिवार्य है।
विभाग की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर से दर्ज सुविधाओं का 20 अक्तूबर तक सभी तहसीलों को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि अब वही विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए चयनित होंगे जो मानकों पर खरे उतरेंगे। मानक पूरे करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।