Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ निजामाबाद थाना प्रभारी के स्थानांतरण पर थाना परिसर में दी गई विदाई

0

नम आंखों से की गई थाना प्रभारी की विदाई 


आजमगढ़ निजामाबाद थाना प्रभारी रहे सचिता नंद यादव का तबादला कप्तान गंज थाना प्रभारी के रूप में हो गया है आज़ उनका निजामाबाद परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र के पत्रकार अधिवक्ता प्रधान राजनेता से लेकर सभी लोग उनका माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य कि मंगल कामना करते हुए कहा कि 15 महिनें के कार्यकल को बहुत सहज सुंदर मृदुभाषी अंदाज में सफलता पूर्व निभाया जिसे सदा लोग याद करेंगे पूर्व थाना प्रभारी सचिता नंद यादव ने कहा कि नोकरी में तबादला होता रहता है लेकिन निजामाबाद में लोगों द्वारा प्रेम सहयोग जो मिला है उसे इस अवसर पर समस्त थाना स्टाप ने उन्हें गले लगा कर माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना किया इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह राकेश पाठक डॉक्टर शहनवाज ख़ान वीरेंद्र नाथ मिश्र जयहिंद यादव अरशद जमाल रवी पाठक पंकज पांडेय शाह आलम फराही अबूजर आज़मी प्रेमा यादव बालगोविंद यादव बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close