5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ खुलासा अभी तक पुलिस के हाथ खाली।
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजियारी ग्राम वासिय अबूल लैश पुत्र अजीज अहमद के मकान में 24 अक्टूबर की रात चोरों ने चोरी करके 120000 रुपए नगद और 12 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। जिस रात चोरी हुई उस रात घर पर कोई नहीं था घर पर ताला बंद था ।
पीड़ित अबुल लैस ने अपने बयान में बताया कि मेरी पोती हरिम फातिमा हफ्तों से बीमार थी । इसके इलाज के लिए घर पर पैसा रखा हुआ था।
और इलाज कराने के लिए परिवार के सभी सदस्य अस्पताल गायें हुए थे।वहीं पर उसका इलाज चल रहा था सिर्फ हम घर पर अकेले थे। 24 तारीख के दिन में दीवानी न्यायालय में मेरा एक मुकदमा की तारिख थी उसी मुकदमें कों देखने के लिए हमने आजमगढ़ दीवानी न्यायालय चले गए।
हमारे घर में हमारी बहू समरिन गुल पत्नी अजीज मोहम्मद और मेरी एक बेटी सदफ फातिमा रहते हैं। बहू ,बेटी ,पोती हरम फातिमा को लेकर आजमगढ़ चले गए थे और हम घर पर ताला बंद करके दीवानी न्यायालय चले गए वहां पर जाने के बाद शाम हो गई तो पोती हरिम कों हॉस्पिटल में देखते हुए। अपनी बहनोई की यहां चले गए जो की काफी दिनों से बीमार थें। वहां पर हमें रात्रि हो गई और रात्रि में वहीं पर रुक गए जब सुबह 25 अक्टूबर को करीब 11:00 बजे घर वापस आए तो देखें कि घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। घर में कोई न रहने की वजह से चोरों ने पूरे इत्मीनान के साथ लूटपाट किया घर का ऐसा कोना नहीं बचा था जहां पर चोरों ने तोड़फोड़ नहीं की थी घर के हर कोने पर चोरों ने तोड़फोड़ और चोरी किया। जिसमें मेरे बहु समरीन गुल और मेरी बेटी सदफ फातिमा और कुछ घर के जेवर रखा हुआ था। मैं अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर बनवाकर रखा था कि जब भी शादी होगी तो उसमें काम आएगा मेरा बेटा मोहम्मद आदिल जो के विदेश में रहता है घर पर बीमार बच्ची और दो-तीन सदस्य रहते हैं। इसकी सूचना डायल 112 कर दिया पुलिस मौके पर आकर जांच पड़ताल किया आश्वासन दिया कि चोरों का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चला। चोरी की घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
इस संबंध में थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही चोरों को पकड़कर सामान बरामद कराया जाएगा।