Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा हल्का लेखपाल कमलेश यादव ने पैमाईश के नाम पर पीड़ित से लिए दस हजार रुपए

0

 निजामाबाद तहसील पर आए दिन जनता लगा रही भ्रष्टाचार का आरोप


 
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में आज़ मंगलवार को नसीम अहमद पुत्र ऐनुलहक निवासी सुराई को हल्का लेखपाल सुराई कमलेश कुमार यादव ने दस हजार रुपए नगद इनकी पैमाईश हुई जमीन का नकल बनाने के नाम पर लिए और आज तीन महीने बाद दस हजार और मांग रहे है ।और पीड़ित को तीन महीने से लगातार निजामाबाद तहसील में चक्कर लगाया करते हैं लेकिन आजतक रिपोर्ट नहीं दी गई है तो पीड़ित को आज मंगलवार को दोपहर एक बजे तहसील में लेखपाल ने बुलाया तो वह पहुंचे तो लेखपाल ने कहा कि दस हजार और दो तो रिपोर्ट मिलेगी तो पीड़ित नसीम अहमद और उनके भाई न्यूरूलेन ने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है तो लेखपाल ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं देंगे तो पीड़ित ने तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद से इस मामले कि जानकारी दी तो उन्होंने ने कहा कि उक्त मामले कि जानकारी हुई है सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ उक्त प्रकरण जांचकर विधिक कार्यवाही कि जायेगी ।निजामाबाद में भ्रष्टाचार के मामले आएदिन प्रकाश में आते हैं अक्सर अधिवक्ता भ्रष्टाचार के मामले में तहसील में धरना प्रदर्शन करते हैं पूरी तहसील में कर्मचारियों ने अपना अपना निजी आदमी रखकर काम करवाते हैं और उन्हीं लोगों द्वारा वसूली करवाते है। उक्त मामले कि जानकारी जब उपजिलाधिकारी निजामाबाद से ली गई तो उन्होंने कहा कि मामले कि जानकारी हुई है जाँचकर विधिक कार्यवाही किया जायेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close