आई केयर फर्जी पाए जाने पर OT को किया जा चुका है सील
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा निजामाबाद रोड फाटक पर स्थित फैजी मेमोरियल आई केयर पर आज बुधवार को दोपहर दो बजे ड्रग्स स्पेक्टर सीमा ने मेडिकल हॉल कि जांचपड़ताल की तो फार्मासिस्ट नहीं मिला ,कुछ दवाओं का बिल भी हॉस्पिटल द्वारा नहीं दिखाया गया तो ड्रग्स स्पेक्टर सीमा ने बताया कि हमारी टीम मेडिकल हाल पर लाइसेंस, दवा का विवरण की जॉच पड़ताल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जाँच पड़ताल करने के बाद फैजी मेमोरियल आई केयर पर अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
इससे तीन दिन पहले फैजी मेमोरियल आई केयर को फर्जी पाए जाने पर हॉस्पिटल की OT को सील कर दिया गया था।
आपको बता दे कि फरिहा में अवैध तरीके से संचालित फैजी मेमोरियल आई केयर हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले शनिवार को सील कर दिया। रानी की सराय अधीक्षक मनीष तिवारी के नेतृत्व में टीम के हॉस्पिटल पहुंचते ही संचालक और स्वास्थ्यकर्मी अस्पत्ताल छोड़कर भाग गए थे
स्वास्थ्य विभाग को एक शिकायत मिली थी कि फरिहा में फैजी मेमोरियल आई केयर
हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित है। एक मरीज ने शिकायत की थी कि अस्पताल के डॉक्टर के ऑपरेशन करने से उसकी आंख खराब हो गई थी। मामले की जांच एसीएमओ उमा शरण पांडेय ने की थी।
जी अस्पताल अपंजीकृत मिला था इतना ही नहीं उस बिल्डिंग में आवास बनाकर लोग निवास भी करते हैं। रानी की सराय अधीक्षक मनीष तिवारी ने शनिवार को फैजी मेमोरियल आई केयर हॉस्पिटल फरिहां पहुंचे। इस दौरान कोई भी कागजात न मिलने पर हॉस्पिटल की OT को सील कर दिया गया था ।