Type Here to Get Search Results !

प्रेमिका किरन ने पति रामप्रकाश संग मिलकर की थी मुशाहिद की हत्या

0

 पुलिस ने इस तरह किया खुलासा दोनों भेजे गए जेल ?



बदायूं जिले में अवैध संबंध होने के दौरान युवक मुशाहिद की शादीशुदा प्रेमिका ने अश्लील फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए। वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रेमिका मुशाहिद से संबंध बनाती थी। एक दिन महिला उसे बुलाया वो नहीं आया तो गुस्से में महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई, जिसके बाद दोनों ने मुशाहिद की हत्या करने की साजिश रच डाली। 
27 अक्तूबर को महिला ने कॉल कर मुशाहिद को बुलाया और पति के साथ मिलकर उसी के मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव सीएचसी के पुराने भवन में छिपा दिया। बुधवार को उसका शव पुलिस को मिला तो छानबीन शुरू की गई। शव मिलने के कुछ ही घंटों में आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया। इसके बाद हत्यारोपी दंपती को जेल भेज दिया गया। 
टेंपो चलाता था मुशाहिद 
सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी मुशाहिद टेंपो चलाता था। वह दहगवां के रहने वाले रामप्रकाश का अचार पहुंचाने टेंपो से अक्सर उसके घर जाता था। रामप्रकाश की पत्नी किरन से मुशाहिद के संबंध हो गए थे। इसकी जानकारी रामप्रकाश को हो गई थी। पत्नी किरन से रामप्रकाश ने संबंधों के बारे में पूछा तो किरन ने पति को साफतौर पर बताया कि मुशाहिद ने उसके अश्लील फोटो अपने मोबाइल फोन में खींच लिए हैं। फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार उससे संबंध बनाता आ रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close