परिवार को अपहरण की सता रही आशंका गांव में दहशत का माहोल ?
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में हलवाई मुहल्ले में आज शुक्रवार को सुबह पांच बजे सात आठ हथियार बंद लोगों ने शकील अहमद पुत्र शब्बीर के घर में घुस कर उठा ले गए हैं उसकी मां नूरजहां नमाज पढ़ रही थी। उसी समय उन लोगों ने दरवाजा खुलवाया और घर में घुसने लगे तो नूरजहां ने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे घक्का मार कर दो तीन थप्पड़ मार कर गिरा दिया और उसके बाद छत पर जाकर जहां उसका बेटा शकील सो रहा था। उसी कमरे में जाकर उसको पकड़ कर बाहर लेकर भाग गए हैं।नूरजहां ने बताया कि उन लोगों ने दो मोबाइल भी उठा ले गए हैं घटना कि सूचना मिलते ही आस पास के लोगों कि भीड़ जुट उसके घर पर जुट गई थी परिवार वालों को अपहरण कि आशंका सता रही है। कहीं कोई अनहोनी न उसके साथ हो जाय और इस मामले में थाना प्रभारी निजामाबाद ने बताया कि हमको अभी कोई जानकारी नहीं है तहरीर मिलगी तो मामले कि जाँच पड़ताल किया जाएगा।