Type Here to Get Search Results !

पत्नी के खौफनाक इरादों से अनजान था पति प्यार से पिलाई शराब

0

 और फिर पत्नी ने किया ऐसा खौफनाक हश्र ,नहीं होगा यकीन


राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद में बेगुनाह युवक गोसाईंगंज निवासी प्रेम कुमार (35) की हत्या जमीन के लालच व अवैध संबंध के चलते की गई थी। मृतक की पत्नी, सास, पत्नी के प्रेमी और बहनोई ने मिलकर 25 नंबर की रात शराब पिलाने के बाद युवक को कुएं में फेंक दिया था। इससे उनकी मौत हो गई थी। रहीमाबाद पुलिस ने कॉल डिटेल से इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोसाईंगंज के चांद सराय निवासी प्रेम कुमार कानपुर स्थित बिठूर में निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन थे। 26 नवंबर को उनका शव रहीमाबाद के खडौंहा गांव स्थित ससुराल में मिला था। ससुराल वालों ने शिनाख्त तक नहीं की थी। लावारिस में पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया था।
डूबने से हो गई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना आया था। पांच दिसंबर को प्रेम कुमार की पहचान साले ने ग्राम प्रधान के मोबाइल पर शव की फोटो देखकर की। सूचना पर परिजन रहीमाबाद थाने पहुंचे और शव की फोटो व कपड़े देखकर बताया कि कुएं में मिला शव प्रेम कुमार का था। 
घरवालों और पुलिस को हैरानी हुई कि ससुरालवालों ने पहचान तक नहीं की। यहीं से पुलिस को शक हुआ और गहनता से जांच शुरू की। प्रेम कुमार के पिता ने 13 दिसंबर को बहू व ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रहीमाबाद थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस के सामने मुश्किल यह थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि प्रेम कुमार की मौत डूबने से हुई है। यह तय नहीं था कि प्रेम खुद कुएं में गिरे या किसी ने धक्का दिया था।
 
सर्विलांस से खुलती चली गईं साजिश की परतें
एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि प्रेम कुमार की पत्नी खुशबू की जब कॉल डिटेल खंगाली गई तो रहीमाबाद के बरगदी गांव निवासी सुशील यादव से लंबी बातचीत का रिकॉर्ड मिला। छानबीन में सामने आया कि खुशबू व सुशील के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 25 नवंबर को सुशील की लोकेशन खडौंहा गांव में मिली। 
इस बीच चार दिसंबर को पुलिस को प्रेम कुमार की बाइक दुबग्गा थाने में लावारिस हालत में खड़े होने की सूचना मिली। बाइक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक फुटेज में 27 नवंबर को आरोपी सुशील मृतक प्रेम की बाइक बुद्धेश्वर के पास सड़क किनारे खड़ी करते नजर आया। रविवार को पुलिस ने राजमिस्त्री सुशील को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम कुमार को शराब पिलाकर कुएं में जिंदा फेंक दिया था
सुशील ने बताया कि हत्या की साजिश खुशबू, उसकी मां रामरानी और बहनोई मलिहाबाद कनार गांव निवासी मजदूर बुद्धीलाल ने रची थी। साजिश के तहत 25 नवंबर को प्रेम कुमार को ससुराल बुलाया और खूब शराब पिलाई। फिर कुएं के पास ले जाकर धक्का दे दिया। आरोपी ने बताया कि वह खुशबू से शादी करना चाहता था। अन्य आरोपी प्रेम के हिस्से की जमीन खुशबू के नाम कराकर हड़पना चाहते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close