Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव पर टॉपरों में फरिहा के बच्चों का रहा दबदबा

0

 फरिहा की हाइस्कूल टॉपर हाजरा नफीस को लैपटॉप दिया गया कक्षा 9 टॉपर एमाद खान को ट्रॉफी और सर्टिफेक्ट दिया गया 


आजमगढ़ पब्लिक स्कूल चेकपोस्ट रानी की सराय में वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन जिसमें जिले के विधायकगण के अलावा क्षेत्र के बुद्धजीवी वर्ग और छात्रों के अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक व MLC श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरी जिंदगी परिश्रम करने में निकल गई और मेरे बच्चे कब जवान हुए मुझको पता भी नहीं चला लेकिन जब मैं अपने इस संस्था में आता हु दो हजार बच्चों को देख कर ये अहसास होता है कि ये मेरे अपने बच्चे है । और मुझको दिली शुकून मिलता है।
की मै अपने बच्चों को समय नहीं दे पाया लेकिन इन दो हजार बच्चों के लिए पूरा समय दे रहा हूं 
शिक्षा को लेकर इनकी हर व्यवस्था को पूरा करने में कड़ा परिश्रम कर रहा हूं।जिससे ये अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश और समाज को उन्नति की तरफ बढ़े ।
और जिससे हमारा समाज और देश मजबूत होगा। लेकिन ये मेरे अकेले काम करने के बस में नहीं है।आप सभी का भी योगदान होना जरूरी है।तभी अच्छा समाज अच्छा राष्ट्र बन सकता है। पुरस्कृत बच्चों में फरिहा गांव की हाइ स्कूल टॉपर हाजरा नफीस को लैपटॉप दिया गया वही कक्षा 9th एमाद खान को 
क्लास टॉप करने पर ट्रॉफी से नवाजा गया है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वहीं ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फरिहा गांव के बच्चे पढ़ने में बहुत मेहनत करते है इस लिए आज पुरस्कार से सम्मानित किए जा रहे है। वही स्कूल के बारे कहा कि जो सुविधा हमारे बच्चों को कोटा बंगलौर जैसे जगह जाना आपदा था तैयारी करने के लिए अब वो सुविधा स्कूल के मैनेजर शाह आलम जी द्वारा यही पे नि शुल्क दी जा रही है। वही इस अवसर पर सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,और पूर्व विधायक भाजपा नेता वंदना सिंह,और फरिहा ग्राम प्रधान अबूबकर खान, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव शाह आलम फाराही, अबूजर खान सुराही आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close