जयपुर टैंकर हादसे की आंखों देखी जलते हुए लोग मांग रहे थे जान की मदद
Up Crime Expressदिसंबर 20, 20240
चश्मदीद ने बयां किया रूह कंपा देने वाला मंजर
राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। अब जानें चश्मदीदों की जुबानी शत्रुघ्न शाह ने बताया, चारो तरफ सफेद धुंध छा गई थी और गैस की महक की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लग गई थी। तुरंत मन में पहला ख्याल आया कुछ हो सकता है। इसलिए अपना ऑटो छोड़कर भागा और देखते ही देखते आग की लपटों ने सब कुछ अपने वश में ले लिया। आग से बचने का पूरा प्रयास किया, उसके बावजूद भी अपने आप को नहीं बचा पाया। शत्रुघ्न शाह ने बताया, हमने दस-बीस लोगों को भागते हुए देखा, उसमें कुछ लोग जल रहे थे तो कुछ लोग नंगे दौड़ रहे थे। जब हादसा हुआ उस समय करीब में लगभग 15 गाड़ियां थीं और अन्य गाड़ियां दूसरी तरफ थी। शत्रुघ्न शाह जो एक ऑटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि सुबह मुहाना मंडी से सब्जी लेकर वापस आने के लिए निकला था। क्योंकि उसका सब्जी का भी ठेला है। इसलिए कल सुबह मुहाना जाकर सब्जी ला रहा था कि डीपीएस पब्लिक स्कूल के सामने वाले मोड पर जाम लगा हुआ था। दो ट्रैकरों के बीच में उसका ऑटो फंसा था और उसने देखा कि एकदम से चारो तरफ सफेद रंग का धुआं फैलने लगा है। शुभम झा ने बताया कि वह धुंआ गैस थी, जिसकी वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। देखते ही देखते वह गैस चारो तरफ फैल गई। उसके मन में पहला ख्याल आया कि यहां कुछ बड़ा हादसा हो सकता है। अपना ऑटो छोड़कर भागा, लेकिन इतने में ही पास में जल रहे अलाव की वजह से गैस ने तुरंत आंच पकड़ी और देखते ही देखते डेढ़ किलोमीटर का एरिया अपनी जद में ले लिया। जो भी आग की जद में आया, वह अंदर से झुलस गया। चाहे फिर वह ट्रक रहा हो बड़े-बड़े टैंकर रहे हो, छोटी गाड़ियां रही हो या फिर बस रही हो। लोगों को इतना समय नहीं मिला कि लोग वहां से निकाल सकते। शत्रुघ्न शाह ने बताया कि लोग अपनी गाड़ियों को आगे पीछे करके बचने का प्रयास कर रहे थे, पर आग ने किसी को कोई समय नहीं दिया कि कोई बच पाता। शुभम ने बताया जब वह बिना देखे समझे ऑटो छोड़कर भागा तो आग उसका पीछा कर रही थी और उसके चेहरे को जला दिया। वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है कि वह खुशकिस्मत था, जो इस आग में बच सका।