Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ निजामाबाद पुलिस ने फर्जी चोरी के आरोप में पति को भेजा जेल

0

 पत्नी पहुंची न्याय के लिए DIG दरबार पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा कस्बा निवासी रईस अहमद पुत्र इरशाद को 
18/12/2024 को रात्रि 11.30 बजे शेरपुर तिराहे से थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा तीन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित की पत्नी रजिया बानो शनिवार को अपने पति रईस अहमद से मिलने जिला कारागार पहुंची तो 
पीड़ित ने अपनी पत्नी से आप बीती बताई कि हमको 18/12/2024 की शाम 4 बजे मै अपनी दुकान पर बैठा था इसी बीच सादे ड्रेस में 3 मोटर साईकिल से 6 पुलिस वाले आए और मुझको गाली गलौज देते हुए गाड़ी पर बैठा लिए और थाने पर ले जाकर बंद कर दिए । इसी बीच गांव के कुछ सम्मानित लोग थाने पर पहुंच कर मेरे बारे में पता किए कि मुझे थाने पर क्यों बंद किया गया है। जिस पर थाना निजामाबाद की पुलिस ने जवाब दिया कि चोरिया बहुत हो रही है।
सम्मानित लोगों ने कहा कि ये चोर नहीं है।जिस पर निजामाबाद की पुलिस ने कहा कि एक वर्ष पूर्व थाना रानी की सराय में एक बकरी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।
लोगो ने कहा कि वो फर्जी था 
जिस महिला की बकरी चोरी हुई थी वो पता लगाते इसके घर पहुंची तो रईस महिला से बताया कि शेखपुरा के दो युवकों ने 15 सौ रुपए में मुझे बेचा था ।
चोरी की गई बकरी को रईस ने महिला को वापस कर दिया था ।
और महिला ने रानी की सराय थाने की पुलिस को बताया है ।मुझे मेरी बकरी मिल गई है।
मेरे गांव के दो युवकों ने फरिहा में एक दुकान पर बेची थी ।
पुलिस उन दो युवकों के साथ रईस को भी चोरी के आरोप में जेल भेज दिया था।
रात 11 बजे शेरपुर तिराहे पर निजामाबाद पुलिस मुझे लेजाकर 5 हजार रुपए,और सोने के कुछ आभूषण मेरे जेब में डाल दिया और कहा कि मैं वीडियो बना रहा हु भागो वीडियो बन जाएगी तो रुक जाना अगर भागे तो गोली मार देंगे। ये पूरी कथा पीड़ित की पत्नी रजिया ने आज पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ मिलकर लिखित यार मौखिक बताया जिसपर पुलिस उप महानिरीक्षक ने पीड़ित की पत्नी से कहा आपके साथ न्याय किया जाएगा।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close