गणतंत्र दिवस हमारे देश की गौरवशाली परंपरा है
आजमगढ़। असलीपुर फरिहा में स्थित आज़मगढ़ कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति के रंगों से सजाया गया और छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों और अतिथियों के स्वागत से हुआ, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधक शाहिद खान और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गोंड द्वारा ध्वजारोहण कर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया गया। इसके बाद देशभक्ति गीतों के साथ संस्तृक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
इसके बाद बाल विवाह और शिक्षा पर एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी और अंग्रेजी भाषणों ने इस दिन के महत्व को उजागर किया। समूह देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक शाहिद खान ने अपने संबोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे देश की गौरवशाली परंपरा और संविधान की महानता का प्रतीक है। हमे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ देशप्रेम, नैतिकता और संस्कारों का समावेश करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
शिक्षिका हेरा बानो ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा, "आज़मगढ़ महिला महाविद्यालय शिक्षा के साथ बच्चों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देता है, ताकि वे न केवल बेहतर नागरिक बनें बल्कि देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।" उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान को भी विशेष धन्यवाद दिया।
इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी, सहकर्मचारी भी उपस्थित रहे। ।