Type Here to Get Search Results !

महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में पांच दिवसीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं हुआ शुभारंभ

0

 खेलकूद विद्यार्थी के जीवन का है एक अभिन्न हिस्सा


आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील स्थित, गौसपुर गांव की महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में पांचवी पांच दिवसीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आरंभ आज हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष,भाजपा,लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू और विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे,जिन्होंने मां सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस खेलकूद के प्रतियोगिता के उत्सव में बच्चों में अत्यंत उत्साह देखा गया। बच्चों के उत्साह को देखते हुए तथा उन्हें संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होता है तथा जितना आवश्यक एक विद्यार्थी के लिए पढ़ाई और लिखी होती है उतना ही खेलकूद और इस तरह के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होता है। खेलकूद से व्यक्ति के शरीर का विकास तो होता ही है साथी वह मानसिक रूप से भी सुदृढ़ होता है। बच्चों का उत्साह आवर्धन करते हुए उन्होंने बच्चों को कहा कि आप आगे चलकर जनपद में और प्रदेश में खेलकूद में अपना परचम लहराएं, यही भगवान से मेरी प्रार्थना है। तदोपरांत विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा लालू ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों को सामाजिक रूप से विकसित होने में बहुत ही अहम साबित होता है। एक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद पढ़ाई के साथ-साथ बहुत अनिवार्य है अतः हम चाहते हैं कि सभी बच्चे ज्यादा से ज्यादा खेलकूद के प्रति भी अपने आप को ले जाए जिससे कि उनका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके और देश के लिए एक मजबूत पीढ़ी का निर्माण हो सके। शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो,कबड्डी, बैडमिंटन,वॉलीबॉल,शतरंज, लेमन स्पून रेस,सैक रेस, थ्री लेग रेस, व्हीलबेरो रेस, 100 मीटर दौड़ और साथ ही साथ डांस की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। यह प्रतियोगिता आगे 5 दिन तक जारी रहेगी। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 50 मीटर फाइनल नर्सरी (बॉयज)
1st आदित्य यादव (पुत्र श्री उमा यादव),2nd आदित्य,3rd कुलप्रीत व एलकेजी (बॉयज) में 1st तेजस्वी,2nd श्रेयश,3rd अंश पासवान और यूकेजी ए (बॉयज) में 1st आदित्य यादव,2nd सौराज यादव,3rd आरव गुप्ता साथ ही यूकेजी बी (बॉयज) में 1st अविनाश,2nd रेयांश यादव,3rd मो. अली व यूकेजी (गर्ल्स) में 1st श्रेया,2nd शगुन,3rd सृष्टि रहे।
इसके साथ ही कक्षा 1 और कक्षा 2 में क्रमशः विभांशु,श्रेयांश,अखिल और रेयांश,पियूष,हर्दिक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये।
जूनियर ग्रुप (बॉयज) में श्रेयाश पांडे,गौतम यादव और अबुशामा खान क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। जूनियर क्लास (गर्ल्स) में राधा,प्रियांशी और आर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। व्हीलबरो रेस में विजेताओं के नाम क्रमशः आयुष गोंड,विराज यादव,प्रियांश यादव और रिशांत यादव तथा 
लेमन स्पून रेस विजेताओं के नाम क्रमशः अरव यादव (2ndए),उत्कर्ष यादव (1stबी), प्रतीक गुप्ता (1stबी)रहे।
इसके उपरांत गणतंत्र दिवस समारोह में इनके विजेताओं की घोषणा पुरस्कार के साथ की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राएं, समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close