Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा एक ही रात दो गांव में चोरों ने की चोरी लाखों का माल किया पार

0

 रोड के किनारे बने घरों को बनाया निशाना क्षेत्र में दहशत का माहोल 


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत एक ही रात में चोरों ने फरिहा और हुसामपुर बड़ा गांव में चोरी की जिसमें नगद सहित लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए।
मुन्नी देवी पत्नी राम भरत निवासी फरिहा के घर मंगलवार की रात्रि में चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और जमकर लूटपाट की। मुन्नी देवी मंगलवार की रात्रि में अपने घर पर ताला लगाकर करीब 9:00 बजे रात्रि में कुंभ नहाने प्रयागराज गई हुई थी । जब सुबह हुई तो अगल-बगल के लोग घर का दरवाजा खुला देखकर मुन्नी देवी को फोन किया की दरवाजा खुला हुआ । मुन्नी देवी यह बात सुनकर भौचक रह गई करीब बुधवार की सुबह 10:00 बजे घर पहुंची तो घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और घर में सारी समाने बिखरी पड़ी थी। अलमारी में रखी कीमती समाने गायब थी। 

 बेटी के लिए गहने बनवाकर रखी हुई थी 
मुन्नी देवी ने अपने बयान में बताया कि 120000 रुपए घर पर रखे थे जिसमें₹100000 किसी से मांग कर किसी को देने के लिए रखी थी और ₹20000 बेटी प्रेमा के द्वारा रखा गया था। और बताया कि दो अंगूठी, दो सोने की चैन, चार झुमका ,1 लॉकेट ,10 सोने की मोती, गले का पंडल चार जोड़ी पायल, पांच चांदी का माला, 4 सोने की किल, दो सेट सोने की बाली चोरों ने उठा लें गये । मुन्नी ने बताया कि चोरों ने जो सामान ले गए हैं उनमें मां बेटी दोनों के जेवर थे।
गायब सामान की कीमत मुन्नी ने लगभग 10 से 12 लाख रुपए बताया। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम जांच पड़ताल करके वापस चली गई पीड़िता ने लिखित तहरीर थाने पर दिया। 

इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि में ही दूसरी चोरी की घटना लालजीत गुप्ता निवासी गंधुवई के परिवार की है इनका एक परिवार हुसामपुर बड़ागांव रोड के किनारे मकान बनाकर रहते है ।। चोरों ने घात लगाकर इनके शटर के ताले को तोड़कर अंदर घुसे और पूरे घर की तलाशी ली चोरों के हाथ₹15000 नगद और 2 सोने की अंगूठी लगी और । इनका पूरा परिवार बनारस में हो रहे शादी समारोह में गया हुआ था। गलीमत रही की घर के परिवार के लोग घर में रखें जेवर सहित अन्य समाने अपने साथ लेकर गए हुए थे । नहीं तो चोरों ने बड़ी घटना करते।सुबह के समय जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल करके वापस चली गई पीड़ित ने समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close