Type Here to Get Search Results !

जौनपुर प्रेमी विशाल ने प्रेमिका अनन्या की हत्या कर सूटकेश में भर कर नाले में फेंका

0

 काशी में मुड़वाया सिर, फिर किया गंगा स्नान


जौनपुर। नगर कोतवाली के वाजिदपुर तिराहे के पास झील के किनारे झाड़ियों में सूटकेस में मिले महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार की देर शाम आरोपी को जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी अपने घर वाराणसी चला गया था। वहां उसने सिर मुड़वाकर गंगा स्नान कर तीन दिन घर पर रहा। वह केरल भागने की फिराक में था। एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को कोतवाली में बताया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव टिहरी निवासी अनन्या साहनी(23) पुत्री जय कुमार निषाद का अपने गांव के ही युवक विशाल साहनी (22) से साल 2019 से प्रेम संबंध था। इस दौरान घर वालों के दबाव में अनन्या की शादी कहीं हो गई थी। लेकिन वह पति का घर छोड़कर अपने मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान दोनों का प्रेम संबंध जारी रहा। पिछले कुछ समय से महिला जौनपुर शहर के किसी माॅल में काम करने लगी थी। विशाल 24 फरवरी को अनन्या के मछलीशहर पड़ाव स्थित किराये के घर पर पहुंच गया। वहां 25 फरवरी की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अनन्या ने पहले विशाल को पलटे से मारा फिर उसी पलटे से प्रेमी ने अनन्या को मार दिया। पुलिस की डर से खुद को बचाने के लिए विशाल ने अनन्या के पैर व सिर को रस्सी से बांधकर एक सूटकेस में भर दिया। इसके बाद सूटकेस अपनी पीठ पर लादकर ई-रिक्शा तक पहुंचाया। फिर एक हास्पिटल के सामने झील किनारे झाड़ियों में सुबह 10.34 बजे सूटकेस फेंक दिया। इसके बाद वह वाराणसी पहुंचकर पहले सिर मुड़ाया, फिर गंगा स्नान कर अपने घर चला गया। घटना के तीन दिन बाद जब लोगों ने देखा तब इसकी जानकारी हुई। 28 फरवरी की रात जौनपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़कर केरल भागने की फिराक में था। इसी दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close