Type Here to Get Search Results !

शराब के नशे में धुत ड्राइवर लोडर वाहन खड़ा करके भूल गया

0

मालिक ने दर्ज करा दी चोरी की रिपोर्ट


बरेली में एक नशेड़ी ड्राइवर लोडर वाहन को रामपुर गार्डन में निजी अस्पताल के सामने खड़ा करके चला आया। सुबह मालिक को वाहन नहीं मिला तो उन्होंने बारादरी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस फुटेज के सहारे जांच करती हुई रामपुर गार्डन पहुंची तो वहां लोडर खड़ा मिल गया। 
इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि वाहन मालिक मोईन दिव्यांग है और उनकी शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। मोईन का घर श्यामगंज चौकी के पास है, जहां पर उनका यह वाहन खड़ा रहता था। मोइन ने पुलिस को बताया था कि इस वाहन के सहारे उनकी रोजी रोटी चलती है। वाहन चोरी हो जाने से उन्हें आर्थिक दिक्कत आ सकती है।
जांच में स्थिति स्पष्ट हो गई और वाहन को थाने में खड़ा कर मालिक को सूचना दे दी गई है। चोरी की घटना असत्य पाई गई। पूछताछ में जानकारी हुई है कि शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने वाहन को रामपुर गार्डन में खड़ा कर दिया और फिर भूल गया कि उसने वाहन कहां खड़ा किया है। इसके बाद उसने मालिक को वाहन चोरी की सूचना दे दी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close