Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में बेल्ट और कुर्सी से मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई,

0

 एसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, नए प्रभारी की हुई तैनाती


जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष पर युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई का आरोप लगा है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट और कुर्सी से बेरहमी से पीट रहे हैं।

पूरा मामला मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव का है। तौफीक पुत्र फारूक अहमद का अपने परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष के मुजाहिद नामक व्यक्ति ने शनिवार को थाने पहुँचकर तौफीक के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज की तहरीर दी। तौफीक का आरोप है कि पुलिस उसे घर से पकड़ लाई और थाने में खंभे से बांधकर करीब आधे घंटे तक बेल्ट से पीटा गया। पिटाई के दौरान वह बेहोश हो गया, और होश में आने के बाद फिर से मारा गया। थानाध्यक्ष ने लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सी से भी उसकी पिटाई की।

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह दिलिप कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।

पीड़ित तौफीक का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 26,000 रुपये लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close