"बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन, बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव"
आजमगढ़ जनपद के फरिहा कस्बे में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज इस बार सुर्खियों में है। कारण है – इस विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है।हाईस्कूल में बेटियों का जलवा:
विद्यालय की छात्रा हादिया इस्तियाक ने 90.66% अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया और यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सालेहा मरियम ने 90% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि लुबना शदाब ने 87.66% अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। इन बेटियों ने यह संदेश दिया कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी शिक्षा की ऊंची उड़ान संभव है।
इंटरमीडिएट में भी सफलता का परचम:
बारहवीं कक्षा में शहजादी बानो ने 80% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैनब ने 78.8% के साथ दूसरा स्थान तथा अक्सा सिद्दीकी ने 77.2% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन सभी विद्यार्थियों की सफलता ने न केवल उनके परिवारों का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
विद्यालय के प्रबंधक अहमद मसूद ने इन होनहार छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमारा विद्यालय न केवल शिक्षा देता है, बल्कि समाज को संवारने का काम भी करता है।"
'शिक्षा का आईना – समाज पर असर' जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसे छात्र-छात्राओं की कहानियां सामने लाकर पूरे समाज को एक सकारात्मक दिशा दी जा सकती है।