निजामाबाद पुलिस की दोहरी नीति उजागर
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास आज एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई।
एक स्कूटी पर सवार तीन पुलिसकर्मी — एक पुरुष कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल — बिना किसी डर या झिझक के सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दिए।
जहां एक ओर यूपी पुलिस आम जनता को ट्रैफिक नियम सिखाने और उनके उल्लंघन पर भारी-भरकम चालान काटने में आगे रहती है, वहीं दूसरी ओर खुद कानून के रक्षक जब नियमों का खुलेआम मज़ाक उड़ाएं तो सवाल उठता है
क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है?
ट्रैफिक नियमों के तहत दोपहिया वाहन पर सिर्फ दो लोगों को बैठने की अनुमति होती है, और उस पर भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन यहाँ तो एक स्कूटी पर तीन पुलिसकर्मी सवार होकर सरेआम नियमों को तोड़ते दिखे।
इस मामले ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की साख पर सवाल खड़ा किया है, बल्कि पूरे पुलिस सिस्टम की जवाबदेही पर भी उंगली उठा दी है।
अब सवाल ये है कि – इन पुलिसकर्मियों का चालान कौन करेगा? क्या इन पर भी वही सख्ती लागू होगी जो आम जनता पर होती है? या फिर वर्दी के नीचे कानून कमजोर पड़ जाता है?