Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ में ‘डी रेमंड शॉप’ का शुभारंभ

0

 डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने किया उद्घाटन




रिपोर्ट – हेमेंद्र सिंह, आजमगढ़
आजमगढ़ शहर के बड़ा देव स्थित महिला अस्पताल के सामने रविवार को ब्रांडेड कपड़ों के नए शोरूम ‘डी रेमंड शॉप’ का भव्य उद्घाटन हुआ। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह तथा संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की माता श्रीमती जगदंबा रुंगटा ने फीता काटकर और पूजन-अर्चन के बीच शोरूम का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे डीआईजी का रुंगटा परिवार ने माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया।

रेमंड ब्रांड के इतिहास और विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कंपनी पिछले 100 वर्षों से देश और विदेशों में अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और सेवाओं के कारण ग्राहकों का विश्वास अर्जित कर चुकी है। आजमगढ़ में खुला यह शोरूम उपभोक्ताओं को शूटिंग-शर्टिंग रेंज, रेडीमेड पैंट-शर्ट, लोवर, टी-शर्ट, अंडरगारमेंट्स, बेडशीट्स सहित ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा।

उद्घाटन दिवस पर प्रथम खरीदार बने शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीयूष कुमार सिंह। उन्होंने कहा कि रेमंड अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है और इस शोरूम ने उन्हें खास अनुभव दिया।

कंपनी से आए यूपी हेड तनम भार्गव और अलौकिक सिंह ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर रखा गया है जिसके तहत एक सप्ताह तक पैंट और शर्ट की सिलाई मात्र 99 रुपये में उपलब्ध रहेगी।

प्रोपराइटर परितोष रुंगटा और आशुतोष रुंगटा ने कहा कि रेमंड हमेशा से ग्राहकों को किफायती दाम पर बेहतरीन क्वालिटी देने का प्रयास करता रहा है और यह शोरूम भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा।

इस अवसर पर कंपनी से आए अधिकारी सलीम सिद्दीकी, संदीप मिश्रा, मनोज विक्रम मल्हार सहित शहर और जिले के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें विधान परिषद सदस्य यशवंत कुमार सिंह, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह, डॉक्टर भक्त वत्सल, राजेश सिंह भोला, अरविंद कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, चिंटू खंडेलिया, मुन्ना नंदकुमार सिंह नंदू, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, गौरव अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अंशु गोयल, अमित गोयल, सुधीर अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

इस प्रकार आजमगढ़ में ‘डी रेमंड शॉप’ का उद्घाटन न केवल व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हुआ, बल्कि इसने शहरवासियों को एक नए स्तर का फैशन डेस्टिनेशन भी प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close