सुलतानपुर में बीती रात दबंगों की बड़ी करतूत उजागर हुई है। बेवजह हुये विवाद में दबंगो ने दलित युवक की जमकर पिटाई की है
Up Crime Expressजुलाई 20, 20220
बीती रात दबंगों ने बेवजह युवक को पीटा
जनपद सुलतानपुर/नाराज ग्रामीणों ने आज थाने का घेराव कर दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
वीओ दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कजियान दलित बस्ती का। इसी बस्ती के वार्ड 6 का रहने वाला दलित युवक दिनेश घर का सामान लाने के लिये दुकान गया हुआ था। आरोप है कि समान लेकर लौटते समय कसाई टोला और हरिजन बस्ती के बीच दबंग सलमान, रियाज,राजा, गोलू और अरमान ने उसे रोक लिया और बेवजह जमकर पीटने लगे। वहीं जानकारी पर जब दिनेश का भाई उसे छुड़ाने पहुंचा तो दबंगों ने उसे भी पीट दिया। वीओ- इसी बात से नाराज आज सुबह ग्रामीणों ने आज दोस्तपुर थाने का घेराव कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। थाने का घेराव की जानकारी लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।