Type Here to Get Search Results !

*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*

0

 *ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा* 


 *उरई (जिला जालौन)* 

झंडारोहण

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सोहेब मंसूरी के आवास पर 15अगस्त् (75 वे सव्तन्त्र्ता दिवस्)को अमृत पीएल महाउत्सव पर्व के रूप मे बड़े हर्षोउल्लास से राष्ट्रीयगन् के साथ मनाया नगर अध्यक्ष शोएब सिद्दीकी ने कहा के देश की आजादी मे हमारे बज़ुर्गो ने जो शहादत दी है उसको भुलाया या नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता 


जिसका जीता जगता सबूत दिल्ली का इंडिया गैट पर खुदे नाम है जिसमे 93 हज़ार से जायद नामों मे 65 हज़ार के लग भग नाम हमारे बज़ुर्गो के शहीदों के हैं जो अपने आप मे मिसाल है ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट शोएब मंसूरी ने यौमे आजादी पर कुछ इस तरह से अपने अल्फाज़ कहे,जब तक रहेगें मुल्क में ग़म खुवार वतन के,सर कैसे उठा पाएगें गद्दार वतन के, दुश्मन भी जिनके नाम से लर्ज़े है ऐ शरीफ, ऐसे भी है इस दौर में हथियार वतन के, 





      जिला अध्यक्ष स्वयं मंसूरी साहब ने अपने आवाज से तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया तिरंगा यात्रा उरई नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए 60 फुटा रोड कब्रिस्तान मस्जिद समापन की गई इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सोहेब मंसूरी साहब नगर अध्यक्ष शोएब सिद्दीकी साहब जिला उपाध्यक्ष रफीक चच्चा संगठन मंत्री महमूद मंसूरी साहब वार्ड नंबर 16 के प्रत्याशी तालिब चिश्ती साहब वार्ड नंबर 28 प्रत्याशी इमरान अली वार्ड नंबर 29 से भावी प्रत्याशी चांद बाबू वार्ड नंबर 29 से भावी प्रत्याशी मोनी साहब व पार्टी के सभी जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।


 *ब्यूरो रिपोर्ट एग्जाम खान यूपी क्राइम एक्सप्रेस*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close