AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली का बुन्देलखण्ड प्रवेश द्वार कालपी आगमन 29 अगस्त को
कालपी( जालौन )- AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली का 29 अगस्त को बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी नगर आगमन हो रहा है जिसमे आपको बताते चले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ से राठ एक पार्टी के कार्यक्रम के लिए रवाना होगे उसके बाद आपको बता दे की बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी मे AIMIM पार्टी के कार्यकर्ता उनका जोरदार एतिहासिक स्वागत करने को तैयार है वही कालपी AIMIM मे इस वक़्त खुशी का माहौल है साथ ही जोरो से चर्चाओं का माहौल है जिससे कालपी मे उनका काफी जगह स्वागत किया जा सकता है!
जिला मीडिया प्रभारी एहतिशाम खान फैसल अली नगर प्रभारी के साथ कालपी नगर यूनिट कालपी