ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा निकाला
सिकंदरा कानपुर देहात
तहसील क्षेत्र के अमरौधा ब्लॉक कमलपुर मजरा नबीपुर गांव में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई ग्राम प्रधान ममता देवी पति पप्पू उर्फ हरमोहन सिंह ग्राम पंचायत सचिव दिग्विजय सिंह मौके पर मौजूद रहे वही अमरौधा ब्लॉक के शाहजहांपुर केमरूआ गांव में ग्राम प्रधान पप्पी देवी पति कल्याण सिंह प्रधानाध्यापक सीमा वर्मा वही नौबादपुर गांव के ग्राम प्रधान कौशल किशोर ने तिरंगा यात्रा निकाली राजपुर विकासखंड के भाल गांव के ग्राम प्रधान बब्बन दीक्षित किसान हायर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय आशीष सेंगर अतुल पोरवाल अशरफ खान मौके पर मौजूद रहे तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया तिरंगा यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया और लोगों से घर जाकर तिरंगा फहराने की अपील की स्कूलों से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया इस यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया आजादी के 75 में अमृतसर घर घर शान से तिरंगा फहराने का उत्सव के रूप में मनाने के लिए ग्राम वासियों को प्रोत्साहित किया वही यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय वंदे मातरम का उद्देश्य करते रहे इस तिरंगा यात्रा में ग्राम प्रधानों ने तन मन से गांव के लोगों से अपील करते हुए कहां की 75 में अमृत महोत्सव हर घर में तिरंगा हराने की अपील की वही कमलपुर के ग्राम प्रधान ममता देवी ने घर घर जाकर तिरंगा लगाने की अपील की और ग्रामीणों को बताया कि बड़े अवसर की बात है कि आज हम लोगों को सरकार के द्वारा बताया गया कि हर घर में तिरंगा लहराना है
ब्यूरो रिपोर्ट समीम खान