Type Here to Get Search Results !

ठेकेदार के घर के बाहर आम की लकड़ी लदी खड़ी ट्राली को बीट प्रभारी ने मौके जाकर पकड़ा

0

 ठेकेदार के घर के बाहर आम की लकड़ी लदी खड़ी ट्राली को बीट प्रभारी ने मौके जाकर पकड़ा



सिकंदरा कानपुर देहात


  सिकंदरा थाना के सदर कस्बा मालवीय नगर के एक लकड़ी ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी आम की लकड़ी लदी ट्राली को बीट प्रभारी इंद्रेश यादव ने मौके से पकड़ कर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

राजपुर ब्लॉक के सिकंदरा कस्बे में हरे पेड़ों की कटान कर स्थानीय ठेकेदार बसंत लाल द्वारा अवैध लकड़ी को अपने घर पर चोरी छिपे बेचे जाने के उद्देश्य से रखा गया था।ठेकेदार के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लादकर ले जाने की सूचना पर पहुंचे बीट प्रभारी इंद्रेश यादव ने आम की लकड़ी लदी ट्राली पकड़कर नसीरपुर नर्सरी में जमा कर ली।भोगनीपुर रेंज में आए दिन हरे पेड़ों पर वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफिया आरा चला रहे हैं। ऐसे में देखा जाए भोगनीपुर रेंज हरे पेड़ कटान में सबसे आगे हैं ।भोगनीपुर रेंजर छेदा लाल व वन दरोगा मनीष राठौर की मिलीभगत से आए दिन क्षेत्र में हरे पेड़ लकड़ी माफिया काट रहे हैं।बुधवार की शाम को वन विभाग को सूचना दी गई।की सिकंदरा के मालवीय नगर निवासी लकड़ी ठेकेदार बसंत द्वारा आम की हरी लकड़ी बेचने के उद्देश्य से ट्राली में भरी जा रही है।जोकि औरैया मंडी के लिए रात में जाएगी।वही बीट प्रभारी ने आम की लदी ट्राली पकड़ कर नसीरपुर नर्सरी में खड़ी कर दी। इस संबंध में भोगनीपुर रेंजर छेदा लाल ने बताया कि सिकंदरा निवासी बसंत ठेकेदार द्वारा आम की लदी ट्राली बीट प्रभारी इंद्रेश
यादव ने पकड़कर नसीरपुर नर्सरी में खडी की है।ठेकेदार से ₹50000का भी जुर्माना लगाया है और हिदायत भी दी है कि अगर ऐसी आप लकड़ी कटान करते रहेंगे तो आप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी



                  ब्यूरो रिपोर्ट समीम खान 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close