पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह द्वारा किया गया मंगलपुर थाने का औचक निरीक्षण।
सिकंदरा कानपुर देहात
डेरापुर थाना में संपन्न हुए जिला स्तरीय थाना समाधान दिवस के बाद मंगलपुर थाना पहुंची पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह ने थाने का निरीक्षण करते हुए थाना अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि थाना में कार्यरत पुलिस वल हो या फिर आम जनमानस प्रत्येक को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता का ध्यान रखा जाए।वही पहन चेकिंग के दौरान प्रमुख कस्बा के किसी भी ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। थाना क्षेत्र में आने वाली शिकायतों पर ध्यान देते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराए जाने का प्रयास किया जाए। पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई ,भोजन व्यवस्था व अस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। वहीं खामियां मिलने पर नाराजगी भी जताई गई।
ब्यूरो रिपोर्ट समीम खान