पंचायतपंचायत भवन में ग्राम प्रधान के करीबी द्वारा डाला गया जबरियान ताला
सिकंदरा कानपुर देहात
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के लालपुर छीवना गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा
पंचायत भवन में प्रधान के करीबी के द्वारा डाले गए ताले को लेकर वीडियो ने सोमवार तक का दिया टाइम ना खुलने पर कहीं कार्रवाई की बात बताते चलें सिकंदरा तहसील क्षेत्र के लालपुर छिवना के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिमा देवी के करीबी मुकेश सिंह के द्वारा जबरन ताला डाल दिया गया है और पंचायत भवन में चल रही मीटिंग में पंचायत सहायक को वहां से बेइज्जत कर भगाने का काम भी किया गया जिसके बाद पंचायत सहायक नीलम पाल ने इसकी शिकायत सिकंदरा उप जिला अधिकारी डॉ पूनम गौतम से की और पंचायत भवन में हुई पूरी घटना को बताया जिसके बाद उप जिला अधिकारी के द्वारा संदलपुर खंड विकास अधिकारी धन प्राप्त यादव को निर्देशित कर कार्यवाही की बात कही वही पीड़ित जब संदलपुर ब्लॉक पहुंचे तो उन्होंने अपनी बात खंड विकास अधिकारी को बताएं जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सोमवार तक ताला खोलने के लिए ग्राम सचिव और एडीओ पंचायत को निर्देशित किया वरना मुकेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की गई। पंचायत सहायक नीलम पाल ने बताया की पंचायत के सारे काम उसे मंगलपुर जन सेवा केंद्र जाकर करवाने पड़ते हैं जबकि पंचायत भवन में कंप्यूटर की पूरी व्यवस्था की गई है उसके बावजूद उसे 8 किलोमीटर पैदल जाकर काम करवाने पढ़ रहे हैं। भवन में ग्राम प्रधान के करीबी द्वारा डाला गया जबरियान ताला
ब्यूरो रिपोर्ट समीम खान