पतिराजी देवी स्मारक उ0 मा0 विद्यालय मे हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
Up Crime Expressनवंबर 21, 20220
पतिराजी देवी स्मारक उ0 मा0 विद्यालय मे हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
आज पतिराजी देवी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर छांऊ में परम इंस्टिट्यूट द्वारा कराई गई प्रतियोगिता परीक्षा में सफल टॉप टेन प्रतिभागियों को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के हाथों से सभी विजेता टॉप टेन प्रतिभागियों को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में परीक्षा कराने वाली संस्था तथा प्रतिभागियों की तैयारी करवाने वाले अध्यापक व उनके माता-पिता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब हमारे गांव मे छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है उन्होंने कहा कि आज 10 साइकिलें दी जा रही हैं लेकिन गांव में उभरती हुई प्रतिभा को देखते हुए हमें ऐसा लग रहा है आने वाले दिनों में हमें सैकड़ों साइकिल बांटनी पड़ेगी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे इस छोटी सी प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त करते हुए देश के बड़ी से बड़ी परीक्षा आईएएस, पीसीएस, डॉक्टरी इंजीनियरिंग आदि मे भी सफल होने का प्रयास करें इस समारोह में रैंक 1- अर्पित सरोज ,2-विपुल सरोज,3- अंशिका बिंद,4- प्रांजल यादव,5- नागेंद्र चौहान,6- कृष्णा यादव,7- अमृता,8- पवन बिंद,9 -अंतिमा सरोज,10 -मोनू यादव को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कुमारी विश्वकर्मा, पू0 जि0 पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही, विजयी सरोज हरिश्चंद्र यादव (प्रधान) प्रबंधक- सावित्री अस्थाना, प्रधानाचार्य -अंबरीश अस्थाना, संयोजन संयोजक- परमात्मा , रामविलास चौहान, राम अवतार सरोज, अमित राय, आलमगीर एवं समस्त अध्यापक गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे