Type Here to Get Search Results !

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा नारामऊ स्थित न्यू हाइवे सिटी कानपुर में हुआ आयोजन

0

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा 

एक सप्ताह कानपुर मे रहकर शिव महापुरणा कथा सुनाएंगे। उनका यह कार्यक्रम बुधवार 16 से 22 नवंबर तक नारामऊ स्थित न्यू हाइवे सिटी में हो रहा है।  इसके लिए न्यू हाईवे सिटी में काफी तैयारियां की गई है। आज  कथा में भक्तों को शिव महापुराण की महत्ता बताई। पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा कि आप अपनी सभी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे भगवान शिव की शरण में जाएं। उनसे सीधी बात करें। पूरे भाव से अपनी व्यथा कहने पर भगवान भोले उसका समाधान करते हैं। इस संसार में कुछ ही असंभव नहीं है, जिसे भगवान भोलेनाथ ना साकार कर सके।कथा में करीब एक से डेढ़ लाख लोगों के रोजाना आने की संभावना जताई जा रही है यातायात की व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। वाहनों की पार्किंग के लिए न्यू हाइवे सिटी के अंदर ही दो जगह की व्यवस्था की गई है। इसमें एक पास धारकों तो दूसरी पार्किंग सभी के लिए उपलब्ध है।लोगों को सही राह पर चलने को किया प्रेरित

पंडित प्रदीप मिश्रा अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कथा वाचक एवं भजनकार हैं। उनके प्रशंसक देश ही नहीं, विदेशों में भी है। उनका निवास मध्यप्रदेश, सीहोर में है। आज उन्होंने अपने भजन, प्रवचन के माध्यम से लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। वह जब खुद प्रवचन देते हैं तो उनके शब्द काफी गहरे और अनमोल होते हैं। देश में चल रहे वर्तमान घटनाक्रम को लेकर में वह व्यासगदी से ही प्रतिक्रिया दे देते है।

 रिपोर्ट - अनुराग द्विवेदी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close