मिर्जापुर जिले के नरायनपुर में आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न।
Up Crime Expressदिसंबर 19, 20220
मिर्जापुर जिले के नरायनपुर में आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न।
नरायनपुर में श्रीमती सीमा वर्मा एवं नंदलाल सेठ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दूर-दूर से प्रतिभागियों ने अपने- अपने दुल्हन के साथ कार्यक्रम में भाग लिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल सेठ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अदलहट विजय कुमार चौरसिया रहे। दुल्हन प्रतियोगिता में अपने-अपने दुल्हन को खूब सजाकर मंच पर लाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं समाज में हो रहे अत्याचार, लोकोपवाद को खत्म करना है। इस अवसर पर सचिव बिना सिंह डायरेक्टर सीमा वर्मा एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को जज करना था, जिसमें दुल्हन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा जसवाल को प्राप्त हुआ वही प्रांगण में बैठे हुए सभी महिला पुरुषों की खूब प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित कर उन्हें आशीर्वाद दिया
प्रथम विजेता पूजा जयसवाल को लोगों ने देखा तो उनकी आंख खुली की खुली रह गई उनकी बड़ी सिस्टर अनिता जैस्वाल उन को सजाने में खूब मदद की और उन्हें चुन चुन कर रख रख कर इस तरीके से सजाया कि पूजा जैस्वाल व अनीता जैस्वाल ने बताया सौंदर्य ब्यूटी पार्लर मठना अनीता जैस्वाल ब्राइडल कंपटीशन डायमंड ब्यूटी पार्लर पर आप लोग का सदा स्वागत है आप हमारे यहां एक बार दुल्हन सजाने का कार्य जरूर करवाएं ताकि हम यह कार्य करने में और दुल्हन को सुंदर बनाने में सफलता और बेहतर पा सके