Type Here to Get Search Results !

डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में रामनगर में कलीम आलम वार्ड नंबर 13 पार्षद प्रत्याशी ने काटा केक

0

 डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में रामनगर में कलीम आलम वार्ड नंबर 13 पार्षद प्रत्याशी ने काटा केक


                                  

कलीम आलम द्वारा माननीय डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में नगर वासियों के बीच में केक को काटा गया कलीम आलम ने बताया कि हम सभी समाजवादी पार्टी के वफादार सिपाही हैं हमें इस ऐतिहासिक जीत से बड़ी खुशी हुई है हम कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में इस ऐतिहासिक जीत से सभी को सीख लेनी चाहिए। वहीं पर नगर निगम चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं वार्ड नंबर 13 से पार्षद प्रत्याशी भी हूं अगर पार्टी हमें टिकट देती है तो हम पार्षद का चुनाव अवश्य लड़ेंगे किसी कारणवश अगर हमें पार्टी टिकट नहीं देती है तो जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा मैं पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए उस प्रत्याशी के साथ खड़ा होकर उसे जिताने का कार्य करूंगा। वार्ड की समस्याओं के बारे में भी उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में सड़क नाली आवास पेंशन इत्यादि जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा इस अवसर पर सूरज सोनकर (पार्षद प्रत्याशी), विकास सोनकर, वारिस अली, सोनू बिहारी, निषाद, इमरान, आरिफ, मोहन प्रजापति, कल्लू ,संतोष, हरिप्रसाद, अशोक सोनकर, करन यादव समाजवादी, दिलीप पांडे इत्यादि लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहे।



जिला मिर्जापुर से
सालेहा यासीन की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close