डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में रामनगर में कलीम आलम वार्ड नंबर 13 पार्षद प्रत्याशी ने काटा केक
Up Crime Expressदिसंबर 10, 20220
डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में रामनगर में कलीम आलम वार्ड नंबर 13 पार्षद प्रत्याशी ने काटा केक
कलीम आलम द्वारा माननीय डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में नगर वासियों के बीच में केक को काटा गया कलीम आलम ने बताया कि हम सभी समाजवादी पार्टी के वफादार सिपाही हैं हमें इस ऐतिहासिक जीत से बड़ी खुशी हुई है हम कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में इस ऐतिहासिक जीत से सभी को सीख लेनी चाहिए। वहीं पर नगर निगम चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं वार्ड नंबर 13 से पार्षद प्रत्याशी भी हूं अगर पार्टी हमें टिकट देती है तो हम पार्षद का चुनाव अवश्य लड़ेंगे किसी कारणवश अगर हमें पार्टी टिकट नहीं देती है तो जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा मैं पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए उस प्रत्याशी के साथ खड़ा होकर उसे जिताने का कार्य करूंगा। वार्ड की समस्याओं के बारे में भी उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में सड़क नाली आवास पेंशन इत्यादि जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा इस अवसर पर सूरज सोनकर (पार्षद प्रत्याशी), विकास सोनकर, वारिस अली, सोनू बिहारी, निषाद, इमरान, आरिफ, मोहन प्रजापति, कल्लू ,संतोष, हरिप्रसाद, अशोक सोनकर, करन यादव समाजवादी, दिलीप पांडे इत्यादि लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहे।