ब्लॉक मोहम्मदपुर पे हो रहे MLC के चुनाव पर खुल कर बोले सपा नेता लईक अहमद
Up Crime Express
जनवरी 30, 2023
0
ब्लॉक मोहम्मदपुर पे हो रहे MLC के चुनाव पर खुल कर बोले सपा नेता लईक अहमद
आजमगढ़ में हो रहे स्नातक MLC चुनाव पर समाजवादियों ने कर दिया जीत का दावा मोहम्मदपुर ब्लॉक पे हो रहे स्नातक शिक्षक चुनाव पर समाजवादी नेता लईक अहमद ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि हमारे प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य जीत रहे और ये चुनाव जीत कर हम लोग आने वाला हर वो चुनाव जीतेंगे जो होता रहेगा वही पर सपा नेता विरेंद्र यादव ने कहा हमारे प्रत्याशी जीत रहे है बीजेपी वो काम करती है की उस पर आरोप लगते है , एयरपोर्ट मुद्दे पर बोले की जैसा हमारे सिर्स का निर्णय होगा उसी पर हम लोग सहमत है। इस मौके पर सपा नेता लईक अहमद , वीरेंद्र यादव, मेराज अहमद, रामनयन यादव, रवि शंकर यादव, नगमान, राम दुलार यादव आदि लोग उपस्थित रहे