देखना यह है कब होती है दरोगा पर कार्रवाई
गोरखपुर का मर्द पुलिस वाला, दरोगा जी आपने सही पढ़ा, "मर्द पुलिस वाला"। जिसने एक औरत पर अपनी मर्दानगी दिखाते हुए न सिर्फ एक महिला पर हाथ उठाया बल्कि कानून को अपनी जेब में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों के होते हुए एक औरत की पिटाई कर दी।पिटाई का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसमें एक औरत की पिटाई करने वाले मर्द पुलिस वाले को राजघाट थाने की ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह बताया जा रहा है।
मामला राजघाट थाना क्षेत के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर का बताया जा रहा है।
परिस्तितियाँ चाहे जो रही हो लेकिन महिला पुलिस की मौजूदगी के बावजूद एक महिला की पिटाई कानून का मज़ाक है।
बताता जा रहा है कि दरोगा जी शहर के एक बड़े अधिकारी के खास है और सीधे उन्ही के आदेश पर काम करते हैं। लेकिन यह बताना ज़रूरी है कि जिसके वो खास बताए जाते हैं वो बहुत मिलनसार, हँसमुख और सभ्य अधिकारी हैं।