Type Here to Get Search Results !

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग गृहस्थी हुई जलकर राख बाल बाल बचे परिवार के लोग

0

 शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग  गृहस्थी हुई जलकर राख बाल बाल बचे परिवार के लोग

निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव के चूड़ी फरोश मोहल्ले में अकमल पुत्र गनी के घर सोमवार को करीब शाम 2 बजे शर्ट सर्किट से आग लग गई जो बाद में भीषण रूप धारण कर ली जैसे ही लोगों को पता चला तो आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना आसान नहीं था आग पर काबू पाते पाते शाम 6:00 बज गए आग लगने के समय परिवार के कुछ सदस्य घर में ही मौजूद थे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे लेकिन घर में भारी नुकसान हो गया जिसकी कीमत एक लाख से डेढ़ लाख बताई जा रही है जिसमें दुल्हन के कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया , आग लगने से घर के प्लास्टर में वह छत में भी भारी लकीरें देखने को मिली है जबकि परिवार के सदस्य सुरक्षित है परिवार के लोगों ने बिजली विभाग से नए मीटर लगाने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close