कांग्रेस से लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा तक, बड़े नेताओं ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा है।
आयकर विभाग ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ्तरों पर सर्वे किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से हुई इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा तक, बड़े नेताओं ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर तंज कसा।
क्या बोले विपक्षी दल?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मामले पर कहा, "यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है।" उन्होंने आगे लिखा, "विनाशकाले विपरीत बुद्धि।"
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मामले पर कहा, "यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है।" उन्होंने आगे लिखा, "विनाशकाले विपरीत बुद्धि।"