बजरंग दल के मोनू मानेश्वर द्वारा जुनेद और नासिर को जिंदा बोलेरो में जलाए जाने का हुआ खुलासा
Up Crime Express
फ़रवरी 20, 2023
0
बजरंग दल के मोनू मानेश्वर द्वारा जुनेद और नासिर को जिंदा बोलेरो में जलाए जाने का हुआ खुलासा
राजस्थान हाल ही में दो दिन पहले जुनेद और नसीर को जिंदा जलाकर हत्या के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि जब हरियाणा के मेवात में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाकर मारा जा सकता है तो मेरे आवास पर हमला क्यों नहीं किया जा सकता मैं कौन से खेत की मूली हूं उनके लिए उनके ऊपर तो पार्टी का सहयोग भी है दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर 25 वर्ष और जुनेद 35 वर्ष थे अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी रिंकू को गिरफ्तार किया है जो जुर्म को कबूला है लेकिन अभी भी कुछ आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं इसमें मोनू मानेश्वर बजरंग दल का कार्यकर्ता और गौ रक्षक का कार्यकर्ता अपने आपको बताता है इसका नाम कई बार मुस्लिम युवाओं की हत्या के मामले में सामने आ चुका है वह लगातार वीडियो जारी कर अपने आप को बेकसूर बता रहा है लेकिन सवाल इस पर यह उठ रहे हैं अगर वह बेकसूर है तो कियू वीडियो जारी कर रहा है पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आठ और लोगो को नामजद किया मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि क्या भारत में कानून नाम की कोई चीज नहीं है क्या इसी तरह खुलेआम होती रहेगी हत्याएं देखिए पूरी रिपोर्ट