Type Here to Get Search Results !

आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से सुन खुद को रोक नहीं पाए अखिलेश यादव और मिलने पहुंच गए अमेठी

0

 दोनों की दोस्ती के दीवाने हुए अखिलेश


अमेठी सोशल मीडिया पर बहुत कम समय में तेजी से वायरल होने वाले सारस और आरिफ की दोस्ती के किस्से आपने तो खूब सुने होंगे लेकिन सारस और आरिफ की दोस्ती इस कदर है कि जैसे मानो बचपन के दोस्त आपको बता दें कि अमेठी जिले के रहने वाले मोहम्मद आरिफ अपने खेत में जा रहे थे तभी इन्हें बड़ा सा घायल सारस दिखा पहले यह घबरा गए लेकिन फिर हौसला बांधते हुए उसे अपने घर लेकर आए और उसका इलाज किया तकरीबन 2 महीने बाद वर्क अच्छे से चलने लगा आरिफ ने पहले सोचा कि यह अपने घर वापस चला जाएगा लेकिन सारस को आरिफ की खिदमत करने का तरीका इतना अच्छा लगा कि वह वहां से खुद को ले जाना सका और वहीं पर उनके परिवार का हिस्सा बनकर रह गया आरिफ ने ऐसा नहीं सोचा था कि उनको इस सारस की वजह से एक अलग पहचान मिलेगी आज सोशल मीडिया पर कहीं भी आप आरिफ और सारस के किस्से डालिए तो इनके सारे वीडियोस चले आते हैं लेकिन इन दिनों अखिलेश यादव अमेठी एक शादी समारोह में गए हुए थे लेकिन उनको इस मामले की जानकारी हुई तो वह खुद को रोक ना पाए और आरिफ के घर चले गए और सारस और आरिफ से मिले और मीडिया से रूबरू होकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी की सरकार में हमने सारस मित्र की भर्ती करवाई थी जिसमें बढ़-चढ़कर लड़के व लड़कियों ने हिस्सा लिया था आज के समय में जानवर को सभी लोग प्यार की नजरों से देखते हैं लेकिन दोस्ती बहुत कम लोग कर पाते हैं मै आरिफ को बधाई देता हूं जो उन्होंने सारस को अपने घर लाकर उसका उपचार किया और उसको अपने घर में रखा.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close