थाने से मिली कांस्टेबल सुधाकर सिंह द्वारा धमकी
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा निवासी अरशद जमाल पत्रकार को 19/03/2023 को समय 3 बजे जेडी यादव,मनीष कुमार,गोलू यादव,पंकज पांडेय, अबुल कैश , विशाल विश्वकर्मा, द्वारा जान लेवा हमला किया गया था जिसके संबंध में निजामाबाद थाने पर इन विपक्षियों के खिलाफ धारा 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत है लेकिन सभी लोगों की गिरफ्तारी नही होने के कारण पत्रकार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जिसके संबंध में थाने से फीडबैक मांगा गया और मुझ पत्रकार से भी संतुष्टि पूछी गई तो मै पत्रकार कार्यवाही से संतुष्ट न होने के जवाब दिया बस यही पत्रकार का आसंतोषजनक फीडबैक देना कॉन्स्टेबल सुधाकर सिंह यादव को लगा नागवार उसके बाद अरशद जमाल को रात 9 बजे कॉल करते हैं और कहते हैं कि क्यों गलत रिपोर्ट दे रहे हो अगर तुम इतने अच्छे होते पुलिस की सहायता नहीं लेते तुम्हारे कहने से मुकदमा पंजीकृत हुआ अब क्या उसको फांसी पर चढ़ा दें तुम जानते हो कि 308 में गिरफ्तारी नहीं होती है जबकि एक दूसरे मामले में आज उसी धारा 308, 504,506 में निजामाबाद के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इससे यह उजागर होता है कि निजामाबाद पुलिस प्रभावशाली व्यक्तियों और रिश्वत देने वाले लोगों की सुनवाई करती है अन्य गरीबों की नहीं कास्टेबल द्वारा जो धमकी दी गई उसकी रिकॉर्डिंग पत्रकार के पास मौजूद है नि