बिजली कर्मियों की हरकत से गुस्से में आए मीडिया कर्मी
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में बिजली मीटर लगाने के नाम पर इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ जा रहा था फरिहा गांव में सवाई मोहल्ले में 4 फीट की ऊंचाई पर मीटर लगा रहे थे जिससे बच्चों के लिए खतरे का चांस पूरा था लेकिन इन सब को देखते हुए मौके से यूपी क्राइम एक्सप्रेस की टीम गुजर रही थी कि देखी यह सब तो तत्काल संज्ञान में लेकर बिजली कर्मियों की क्लास लगा दी और बिजली कर्मी मौके से फरार हो गए फरिहा गांव में पहुंचे बिजली कर्मीयों से पत्रकार ने सिर्फ एक ही सवाल किया मीटर आप लगा रहे हैं तो लगाइए लेकिन उचित ऊंचाई पर लगाइए जिससे बच्चों का हाथ ना जा सके और खतरा ना हो कोई पत्रकार की इस कार्य से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं देखिए पूरी रिपोर्ट।
रिपोर्टर मो इमरान शेख़